भोपाल / पहली बार ट्रांसजेंडर ने की ऐसी मांग, पेट भरने के लिए पिता से चाहिए भरण-पोषण

अभी तक पत्नी और बेटी ही भरण-पोषण के लिए आवेदन देती थीं, लेकिन पहली बार किसी ट्रांसजेंडर ने अपने और मां के लिए भरण पोषण की मांग की है। ट्रांसजेंडर के पिता 25वीं बटालियन में कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने परिवार से नाता तोड़कर दूसरी शादी कर ली। इस मामले में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा ट्रांसजेंडर को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही ट्रांसजेंडर के लिए बनाए गए नए कानून के तहत उनके अधिकारों का भी जानकारी ली जा रही है।


ट्रांसजेंडर ने जज को बताया कि उसके परिवार में 5 और बहनें है। उनकी शादी हो चुकी है। जब वे छोटी थीं तब पिता मां से अलग हो गए, लेकिन उनका घर आना जाना लगा रहा। वे भरण-पोषण भी देते थे। उन्होंने मुझे कभी अपनी औलाद नहीं माना। जैसे में बड़ी हो रही थी पिता परिवार से उतने ही दूर जा रहे थे। रिटायरमेंट के दो साल बाद वर्ष 2013 में उन्होंने मां से तलाक लिया और आर्थिक मदद करना बंद कर दी।



Popular posts
मप्र / गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा- जो ताकतें पहले दिन से संविधान के खिलाफ हैं, वे इसे चोट पहुंचाने के उपाय कर रही हैं
यस बैंक क्राइसिस / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, राणा कपूर की आज हो सकती है पेशी
सऊदी अरब / महिलाओं को ड्राइविंग, खेल जैसी छूट मिलीं; मदीना और रियाद में अब वे कॉफी शॉप में काम करती हैं
पंजाब / जस्टिस मुरलीधर की वकीलों से अपील- मेरे लिए ‘माई लॉर्ड’ और ‘योर लार्डशिप’ जैसे शब्द इस्तेमाल न करें