भोपाल / वाल्मी के नजदीक तेंदुआ दिखने की सूचना पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम


वाल्मी के पास एक बार फिर तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को मिली है। टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रात में ग्रुप में निकलने और पालतू जानवरों को अंदर बांधने की सलाह दी। यह दूसरी बार है जब तेंदुआ वाल्मी की पहाड़ी पर पहुंचा है।


प्रत्यक्षदर्शी रशीद खान का कहना है कि वे अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क पार करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा है, लेकिन उन्हें न तो तेंदुए को पगमार्क मिले न ही सबूत।



समरधा रेंज के रेंजर एके झंवर ने बताया कि उस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट बना रहता है इसलिए रहवासियों की सूचना को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वाल्की की पहाड़ी के पास तेंदुआ पहले भी आ चुका है। यहा पर उसने बछड़े का शिकार किया था। जबकि एक बूढ़ी गाय को घायल किया था। वाल्मी में गार्डां ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी।




Popular posts
कोरोनावायरस देश में LIVE / अब तक 117 केस: आज महाराष्ट्र में 5 और ओडिशा में एक संक्रमित मिला, केजरीवाल ने कहा- शादी छोड़कर किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग न जुटें
अमानवीयता / दतिया में 8 साल के बालक पर नुकीले कील से 20 से ज्यादा वार, चेहरा लहूलुहान, हालत गंभीर
सऊदी अरब / महिलाओं को ड्राइविंग, खेल जैसी छूट मिलीं; मदीना और रियाद में अब वे कॉफी शॉप में काम करती हैं
संसद / राहुल गांधी ने बैंक डिफॉल्टरों का मुद्दा उठाया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अपना पाप दूसरों के सिर न मढ़ें
यस बैंक क्राइसिस / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, राणा कपूर की आज हो सकती है पेशी