कोलार थानाक्षेत्र में एक पांच साल बच्ची से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मोबाईल पर पोर्न क्लिपिंग देखने का आदि है। पुलिस को उसके मोबाइल में पोर्न साइट्स की दर्जनों लिंक मिली हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है। कोलार इलाके में एक मल्टी निवासी महिला ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी पांच साल की बेटी बिल्डिंग में अन्य बच्चों के साथ सेकेण्ड फ्लोर पर खेल रही थी। इसी दौरान उसके पति का फोन आया और फोन पर बात करते-करते वो घर के अंदर चली गई। 15-20 मिनट बाद बाहर आकर बेटी को आवाज लगाई तो वो ऊपर से रोती हुई नीचे आई। मां ने बेटी से रोने का कारण पूछा तो बेटी ने मुझे बताया कि एक भईया उसे कबूतर दिखाने का बोलकर छत पर ले गए थे उन्होंने हाथ से शेम(गलत काम) किया है।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और बैतूल निवासी आरोपी वीरेन्द्र परिहार उर्फ देवेन्द्र पिता केशवराव परिहार उम्र 24 को गिरफ्तार कर लिया। कुछ महीने से कोलार इलाके में ही रह रहा है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से पोर्न क्लिपिंग एवं अश्लील साइट्स की कई लिंक मिली हैं।