भोपाल / बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल में पोर्न साइट्स की दर्जनों लिंक मिली

कोलार थानाक्षेत्र में एक पांच साल बच्ची से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मोबाईल पर पोर्न क्लिपिंग देखने का आदि है। पुलिस को उसके मोबाइल में पोर्न साइट्स की दर्जनों लिंक मिली हैं। 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है। कोलार इलाके में एक मल्टी निवासी महिला ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी पांच साल की बेटी बिल्डिंग में अन्य बच्चों के साथ सेकेण्ड फ्लोर पर खेल रही थी। इसी दौरान उसके पति का फोन आया और फोन पर बात करते-करते वो घर के अंदर चली गई। 15-20 मिनट बाद बाहर आकर बेटी को आवाज लगाई तो वो ऊपर से रोती हुई नीचे आई। मां ने बेटी से रोने का कारण पूछा तो बेटी ने मुझे बताया कि एक भईया उसे  कबूतर दिखाने का बोलकर छत पर ले गए थे उन्होंने हाथ से शेम(गलत काम) किया है। 


महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और बैतूल निवासी आरोपी वीरेन्द्र परिहार उर्फ देवेन्द्र पिता केशवराव परिहार उम्र 24 को गिरफ्तार कर लिया। कुछ महीने से कोलार इलाके में ही रह रहा है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से पोर्न क्लिपिंग एवं अश्लील साइट्स की कई लिंक मिली हैं।



Popular posts
कोरोनावायरस देश में LIVE / अब तक 117 केस: आज महाराष्ट्र में 5 और ओडिशा में एक संक्रमित मिला, केजरीवाल ने कहा- शादी छोड़कर किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग न जुटें
अमानवीयता / दतिया में 8 साल के बालक पर नुकीले कील से 20 से ज्यादा वार, चेहरा लहूलुहान, हालत गंभीर
सऊदी अरब / महिलाओं को ड्राइविंग, खेल जैसी छूट मिलीं; मदीना और रियाद में अब वे कॉफी शॉप में काम करती हैं
संसद / राहुल गांधी ने बैंक डिफॉल्टरों का मुद्दा उठाया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अपना पाप दूसरों के सिर न मढ़ें
यस बैंक क्राइसिस / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, राणा कपूर की आज हो सकती है पेशी